गुजरात यात्रा 2024
कक्षा 9 वीं से 12 वीं की छात्राओं की गुजरात यात्रा रामटेक से प्रारम्भ होकर वर्धाजाकर पूर्ण हुई । यात्रा के दौरान छात्राओं ने महुआ, अंकलेश्वर, पावागढ़, ईडर, उमता, सूर्य मंदिर, रानी की वाव-पाटन, अहमदाबाद- (साइंस सिटी, गुरुकुलम, अक्षरधाम, साबरमती आश्रम, गांधी जी आश्रम, अटल ब्रिज, कांकरिया लेक, और वर्धा जैसे स्थानों का भ्रमण किया । छात्राओं के शैक्षिक, धार्मिक, मनोरंजनात्मक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक सभी पक्षों का विकास हुआ ।
© प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ रामटेक