प्रकृति प्रेम

प्रकृति की सभी चीजें मनुष्य के लिए एक वरदान हैं। फूल, बगिया, पशु-पक्षी, जल, वन, धरती, नदियाँ, पर्वत, वायु, अनाज, धातु आदि सभी प्राकृतिक वस्तुएं अमूल्य हैं।

धरती पर जीवन जीने के लिये सभी जरुरी संसाधन प्रकृति ने हम मनुष्यों को दिए हैं इन्हें नुकसान पहुंचाए बिना इनका प्रयोग कैसे करें ये सभी बातें प्रयोग के साथ छात्राएँ प्रतिभास्थली में सीखती हैं।

स्वयं वृक्षारोपण कर नन्हें पौधों को विकसित होते देखती हैं पौधों की देखभाल करती हैं, पशुओं को भोजन आदि देना, जल को संरक्षित करना, जल को प्रदूषित होने से बचाना, वायु प्रदूषण को रोकने के उपाय ढूंढना आदि कार्य छात्राओं के अन्दर प्रकृति प्रेम को बढ़ाते हैं।