छात्राओं में वसुधैव कुटम्बकम्, पवित्रता, वात्सल्य भाव, सामाजिक उन्नति, राष्ट्रीय व भावनात्मक एकता जैसे गुणों का पोषण होता है।
बौद्धिक के साथ-साथ भावनात्मक विकास के उद्धेश्यों की पूर्ति के लिए प्रतिभास्थली में समय–समय पर विभिन्न पर्व और त्योहारों का आयोजन किया जाता है जैसे– रक्षाबंधन, दीपावली, होली, पर्युषण-पर्व, क्षमावाणी-पर्व, शिक्षक-दिवस, गाँधी-जयंती महावीर-जयंती आदि। और ये उत्सव ही यादगार पल बन जाते हैं।
© प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ रामटेक