अपना बाज़ार

बाज़ार एक ऐसा स्थान होता है जहाँ वस्तुओं का क्रय तथा विक्रय होता है। परन्तु प्रतिभास्थली के ‘अपना बाज़ार’ की एक अलग ही परिभाषा है, अलग ही उद्देश्य है; क्योंकि यह विद्यालय एक कन्या आवासीय विद्यालय है इसीलिए छात्राओं की दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए अभिभावकों को परेशानी ना हो इस उद्देश्य से यह अपना बाज़ार संचालित है।
छात्राओं की सुविधानुसार उनके छात्रावास में उनका यह ‘अपना बाज़ार’ है। जहाँ छात्राएं एक निर्धारित समय पर आकर अपनी आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्य पर प्राप्त करती हैं एवं निर्विकल्पता से अध्ययन करती हैं और विविध गतिविधियों को सीखती हैं।

छात्राओं के आकर्षण का केंद्र है यह बाज़ार, क्योंकि यहाँ स्टेशनरी, जनरल स्टोर तथा दैनिक जीवन की सभी उपयोगी वस्तुएं छात्राओं को आसानी से मिलती हैं।