ऐसे ही एक स्थान का नाम है “सरस्वती मंदिर”। जो कि प्रतिभास्थली का सर्वप्रमुख अभिन्न अंग है, जहाँ जीवन निर्वाह की नहीं, निर्माण की शिक्षा मिलती है। प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ में प्रकृति की गोद में औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं को अनौपचारिक शिक्षा दी जाती है।
© प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ रामटेक