सामूहिक जिम्मेदारी, सहयोग और अनुशासन की भावना का कोषागार खेलों में ही छिपा होता है।
वे अन्य विद्यार्थियों की तुलना में अधिक चुस्त-दुरस्त होते हैं तथा उनमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना, लगन, सहनशीलता, क्षमा जैसे गुणों का विकास होता है।
© प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ रामटेक