प्रवेश प्रारंभ
दिनांक – 1 जनवरी 2024 से
प्रवेश कक्षा 4 से 7 में (सीमित सीट)
अधिक जानकारी के लिए अग्रांकित कार्यालय नंबर पर संपर्क करें – 9405707781, 9561681456
प्रवेश सम्बंधी जानकारी हेतु आप विद्यालय कार्यालय में सुबह 11 से मध्यान्ह 5 बजे के बीच में संपर्क कर सकते हैं।
चरण 1 :
आवेदन पत्र – अविभावक आवेदन पत्र विद्यालय कार्यालय से ले सकते हैं ।
चरण 2 :
आवेदन पत्र को जमा करना
आवेदन पूर्ण और स्पष्ट भरें एवं सभी अनिवार्य प्रपत्र संलग्न करें, जैसे :–
गत वर्ष एवं वर्तमान सत्र की अंकसूची (प्रतिलिपि)
विशेष योग्यता अथवा उपलब्धियों का प्रमाण पत्र (यदि हों)
छात्रा के 2 पासपोर्ट साइज फोटो
माता एवं पिता के 1-1 पासपोर्ट साइज फोटो
चरण 3 :
मौखिक साक्षात्कार
आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात छात्रा को विद्यालय में प्रवेश हेतु एक मौखिक साक्षात्कार होता है। चयनित छात्राओं की सूची प्रत्येक गुरूवार को कार्यालय के सूचना पटल और वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी अथवा इसकी जानकारी प्रवेश संपर्क नंबर से भी प्राप्त की जा सकती है।
चरण 4:
शुल्क भुगतान
प्रवेश निश्चित होने पर छात्रा की प्रथम किश्त जमा करनी होती है।
प्रवेश के साथ सभी अनिवार्य दस्तावेजो की प्रतिलिपियाँ जमा करें।
प्रवेश के 15 दिनों के अंदर स्थानान्तरण प्रमाणपत्र (T.C. – Transfer Certificate) जमा करें।
छात्रा का स्वास्थ्य, नेत्र एवं रक्त परिक्षण का प्रमाण पत्र जमा करें।
© प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ रामटेक